Table of Contents
UPPSC OTR 2023 Kya Hai – जानिए पूरी जानकारी
नमस्कार प्रिय दोस्तों, आज इस लेख में हम UPPSC OTR-One Time Registration (यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन) के बारे में सभी विवरणों पर चर्चा करेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद UPPSC OTR-One Time Registration यूपीपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के संबंध में आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 03 जनवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोग की भावी योजनाओं, भर्ती कैलेंडर आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। राज्य के युवा अब https://otr.pariksha.nic.in/ पर यूपीपीएससी के जरूरी नोटिस और अन्य अपडेट पा सकेंगे।
UPPSC OTR Registration क्या है?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC में आज से प्रारंभ हो रही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी। otr.pariksha.nic.in पर अब कैंडिडेट्स को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा और विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा।
उम्मीदवार को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरूरत होगी। पर्सनल डिटेल्स तथा फोटो एवं हस्ताक्षर में सुधार करने की सुविधा 24×7 उपलब्ध होगी। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था को लागू किया गया है।
नई व्यवस्था OTR (One time registration) में दर्ज डिटेल्स डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से भी उपलब्ध होगी। साथ ही, सरकारी नौकरी के अलग-अलग नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना होगा। OTR में दर्ज जानकारियां भर्ती संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी जिससे अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।
कैंडिडेट्स ध्यान रखें ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की डिटेल्स का बैंक है। इसके माध्यम से आवेदक को अपनी प्रोफाइल बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड उपलब्ध होगा। आयोग ने लगभग एक दशक से अधिक समय के बाद अपनी नई वेबसाइट तैयार की है।
UPPSC OTR Registration कैसे करना है?
uppsc otr में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को UPPSC ओटीआर की अधिकारी वेबसाइट otr.pariksha.nic.in पर जाना होगा|
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन अपने पहले से भरे गए किसी फॉर्म की डिटेल्स भर के लॉगिन कर सकते हैं या एफआईआर नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक e फॉर्म भरना होगा|
e फॉर्म के थ्रू पंजिकरण करने के लिए निमन जानकारी देनी होगी:-
- Applicant Email & Mobile Number
- Applicant Name
- Applicant Gender & Category
- Applicant Father’s Name & Mother’s Name
- Applicant Date of Birth
- Applicant Domicile of State
UPPSC OTR Login कैसे करना है?
यूपीपीएससी ओटीआर में लॉगइन करने के लिए अभ्यर्थी के अपना लॉगइन आईडी जो कि उसका मोबाइल नंबर या उसका ईमेल आईडी या उसके ओटीआर नंबर के जरिए ओटीपी या पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा|
- Through OTP
- Login ID As (Mobile Number/ Email ID / OTR Number)
- OTP (Six Numeric Digit)
- Through Password
- Login ID As (Mobile Number/ Email ID / OTR Number)
- Password
UPPSC OTR Registration Last Date कब है?
यूपीपीएससी ओटीआर पंजीकरण की कोई भी अंतिम तिथि नहीं है जो भी उम्मीदवार आगमी परीक्षा के लिए पात्र होंगे वह अपना otr registration कभी भी करवा सकते हैं|
IMPORTANT LINKS
UPPSC OTR LINK | CLICK HERE |
UPPSC OLD WEBSITE | CLICK HERE |
Also Read: –
-
eDistrict UP | edistrict up gov in – संपूर्ण जानकारी
-
PM KISAN Kya Hai- संपूर्ण जानकारी
-
What is e-RUPI | e rupee | How eRUPI Work | Benefits of eRUPEE
-
E-Aadhar download online